बिलकुल, यहाँ कुछ दिल को छू लेने वाली सैड शायरी हिंदी में दी जा रही है:

 

बिलकुल, यहाँ कुछ दिल को छू लेने वाली सैड शायरी हिंदी में दी जा रही है:


1.
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी नहीं रह पाएंगे।
तेरी दूरी तो सह ली हम ने,
पर तेरी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।


2.
कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं ज़िंदगी में,
जो लफ़्ज़ों से नहीं, ख़ामोशी से दर्द देते हैं।
हम सोचते हैं वो हमारे हैं,
और वो किसी और के होने की दुआ करते हैं।


3.
अब कोई ख्वाब मत दिखाना हमें,
हमने हर सपना टूटते देखा है।
जिससे की थी बेपनाह मोहब्बत,
उसे औरों के साथ मुस्कुराते देखा है।


अगर तुम चाहो तो मैं इन्हें किसी खास भाव या व्यक्ति के लिए भी personalize कर सकता हूँ — जैसे ब्रेकअप, अकेलापन, दोस्ती में धोखा वगैरह। बताना चाहो तो बता ओ।

           💘💘 पप्पु सिंह 💘💘

Comments

Popular posts from this blog

Gov of india jobs Link

My gov QUIZ online besic